मोबाइल टॉवर से रेडियो एक्टिव किरणें निकालने का खतरा बताते हुए मौहल्लेवासियों ने मिनी सचिवालय में पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा

AYUSH ANTIMA
By -
0
*मोबाइल टावर लगाने का विरोध कर रहे मौहल्लेवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अलवर : वार्ड नंबर 55 रामनगर में मोबाइल टॉवर लगाने के विरोध में मोहल्लेवासियों ने मिनी सचिवालय में पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा ओर मोबाइल टॉवर नहीं लगाने की मांग की। वार्ड 55 निवासी महिला तुलसी सोनी ने बताया कि 60 फीट रोड स्थित राम नगर कॉलोनी में नन्दलाल मीना के मकान पर मोबाईल टावर लग रहा है, जो की घनी आबादी के बीच में लग रहा है। जिस जगह यह टॉवर लगाया जा रहा है, वहां पास में स्कूल और लाइब्रेरी है, जहां काफी संख्या में बच्चो का आना जाना रहता है, जिससे मोबाईल टावर से निकलने वाले रेडिएशन से बच्चो ओर मोहल्लेवासियों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा और लोग बीमार होंगे, इसलिए मोहल्ले में टावर लगाने का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। मौहल्लेवासी एकत्रित होकर मिनी सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर लगने वाले टावर के मामले को लेकर अवगत कराया। स्थानीय निवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की  कि मोबाईल टावर सघन आबादी क्षेत्र में लग रहा है, जिसके चलते मकान मालिक जोर जबरदस्ती से टावर लगाने की बात कह रहा है जबकि रेडियो एक्टिव किरणें का खतरा बढ़ने की संभावना है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!