डीग: गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म द्वारा नगर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। बेढ़म ने नगर सहित सीकरी, निहाम और बाड़ीवास में जाकर स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। गृह राज्यमंत्री ने गत एक वर्षों में डीग जिले सहित नगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। इसी क्रम में उन्होंने नगर पालिका, नगर द्वारा निर्मित अतिथि गृह का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने गांधी पार्क में गेट निर्माण कार्य सहित चबूतरा व रेलिंग निर्माण का भी लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि राईजिंग राजस्थान के विजन को साकार करने के लिए निवेशकों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे और विकास की प्रक्रिया को और तेज करने के लिए सभी विभागों को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग व्यक्तिगत रूप से उन कार्यों पर ध्यान दें, जो पूर्ण होने वाले है और किसी अडचन के कारण पूरे नहीं हो रहे है। मंत्री बेढ़म ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मंशा के अनुरूप बजट घोषणा 2025 में चिन्हित कार्य सहित विभिन्न लंबित विकास कार्य पूर्ण किया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। विकास कार्य जो पेंडिंग है, उनकी समस्याओं को समझकर त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण करें तथा प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक सरकारी स्वीकृतियों एवं अनुमतियों को प्राथमिकता के आधार पर जारी किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में विकास कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना व मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय निर्माण के माध्यम से ग्रामीण भारत को मजबूत एवं सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीने का पानी, सिंचाई व उद्योग के लिए पानी की आपूर्ति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएं जा रहे हैं।