झुंझुनू : कस्बे में स्थित इस्लामपुर के सेठ रामकुमार सोमाणी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रमुख संरक्षक समाजसेवी, उद्योगपति गोविंद राम बसोतिया की धर्मपत्नी स्वर्गीय पुष्पा देवी बसोतिया के जन्मदिवस पर गोविंद राम बसोतिया चैरिटेबल ट्रस्ट नवलगढ़ के सौजन्य से व गौड़ ब्राह्मण महासभा की झुंझुनू इकाई के तत्वाधान में समारोह पूरक आयोजित कार्यक्रम में संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि सभा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा देरवाला, महामंत्री शिवचरण पुरोहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बसावतिया, संरक्षक रामगोपाल महमिया, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा झेरली वाले, मंत्री सुरेंद्र शर्मा के आतिथ्य में स्कूल की 150 बालिकाओ को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ व नारी सशक्तिकरण का संदेश देकर कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए स्वेटर, चरण पादुका, जुराब, अल्पाहार वितरण किया गया। विदित हो गोविंद राम बसोतिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव डॉ.विजय बसोतिया सामाजिक सरोकार के पर्याय के रूप में जाने जाते है। नारी सशक्तिकरण की दिशा में ट्रस्ट सदैव सार्थक प्रयास करता रहा है। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तभी सार्थक होगा, जब भ्रूण हत्या को लेकर समाज को जागृत किया जाए। बेटी को साक्षर करने व उच्च शिक्षा देने से वह दो परिवारों के सामाजिक उत्थान में सहायक हो सकती है। इस अवसर पर आतिथ्यों द्वारा बालिकाओं को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही उत्तर देने वाली 15 विजेता बालिकाओ को पारितोषिक, स्टेशनरी गिफ्ट पैक का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुनीता व वरिष्ठ शारिरिक शिक्षिका रुक्मिणी देवी, सुलोचना मीणा, नीरज जानू, कन्हैया लाल गरवा, श्रीमती सुनित, सीपी शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, राजेश सिंह आदि की उपस्थिति में यह आयोजन हुआ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नारी सशक्तिकरण का संदेश देकर स्वेटर, चरण पादुका, अल्पाहार वितरण
By -
January 07, 2025
0
Tags: