जयपुर: गोविंद देवजी मंदिर में सोमवार को सत्संग भवन में प्रयागराज कुंभ का जल वितरित किया गया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी और मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने मंदिर के सत्संग भवन में कुछ लोगों को कुंभ जल से भरे तांबे के कलश भेंट किए। इसके बाद कुंभ जल से भरी दस हजार शीशी भक्तों को वितरित की गई। कुुंभ जल लेने के लिए लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। लोगों ने श्रद्धाभाव से शीशी ग्रहण की। मंदिर प्रबंधन की ओर से सभी से आग्रह किया गया कि ये जल अन्य लोगों को भी दें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग घर बैठे कुंभ जल से स्नान का लाभ उठा सकें। मकर संक्रांति से पूर्व भी करीब त्रिवेणी संगम से भरी छह हजार शीशी दर्शनार्थियों को भेंट की गई थी। श्रद्धालु 29 जनवरी को दूसरे अमृत स्नान का पुण्य लाभ लोग घर बैठे उठा सकेंगे। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर डुबकी लगाएंगे। किसी कारणवश प्रयागराज नहीं जा पाने वाले छोटी काशी के श्रद्धालु घर बैठे भी त्रिवेणी संगम के जल से कुंभ स्नान का पुण्य कमा सकेंगे। इसलिए प्रयागराज कुंभ में लगे गोविंद धाम के माध्यम से बड़ी मात्रा में त्रिवेणी संगम का जल जयपुर लाया गया।
*प्रयागराज में विराजे हैं आराध्य देव*
गौरतलब है कि प्रयागराज में गोविंद धाम के नाम से धार्मिक शिविर लगाया गया है। वहां आराध्य देव गोविंद देवजी राधा रानी संग विराजमान है। जयपुर की तरह सातों झांकियां हो रही है। शिविर में जयपुर से जाने वालों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है। शिविर के व्यवस्थापक विजयशंकर पांडे ने बताया कि शिविर में भागवत कथा भी चल रही है। व्यासपीठ से डॉ.प्रशांत शर्मा कथाश्रवण करा रहे हैं।