पर्यावरण संरक्षण की अनोखी मिसाल: शादी में पौधारोपण कर मोनू और प्रीति ने दिया संदेश

AYUSH ANTIMA
By -
0


नारायणपुर: आमतौर पर शादी का मतलब धूमधाम और जश्न मनाना होता है, लेकिन नारायणपुर के मोनू शर्मा और प्रीति शर्मा ने अपनी शादी को एक खास मकसद से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गुरुवार को श्री कृष्णा ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में दूल्हा-दुल्हन ने खेडापति पीर संज्यानाथ महाराज के मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया। उन्होंने छायादार और फलदार वृक्ष, जैसे कि बिलपत्र के पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया। रंगोली से सजी इस पवित्र जगह पर इस नवविवाहित जोड़े ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रण लिया। शादी के दौरान इस जोड़े ने न केवल अपने शानदार भांगड़ा डांस से सभी का दिल जीता, बल्कि अपने परफॉर्मेंस के जरिए प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, अधिक पेड़ लगाने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की। शादी में मौजूद मेहमानों ने इस अनोखे अंदाज की सराहना की। शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस नवविवाहित जोड़े की सोच और उनकी पहल की खूब तारीफ कर रहे हैं। शादी में शामिल हुए लोगों ने कहा कि यह पहल दूसरों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगी। दूल्हा मोनू शर्मा ने कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने की दिशा में लोगों को प्रेरित करना है। वहीं, दुल्हन प्रीति शर्मा ने भी सभी से प्रकृति को संरक्षित रखने की अपील की। इस मौके पर समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा, महेश सैनी, पिंकी मीणा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!