जयपुर : चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में बुधवार को पौषबड़ा महोत्सव भजन संध्या के साथ मनाया गया। मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में गणपति की पूजा-अर्चना कर पंचामृत, गंगाजल से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। प्रथम पूज्य की फूलों की आकर्षक झांकी सजाकर पौष बड़ों के भोग में दाल के बड़े, सूजी का हल्वा, आटे, गुड़ के पुए, सब्जी, पुड़ी का भोग लगाया। संत-महंतों के सानिध्य में बैंड बाजे, ढोल, लवाजमे के साथ 108 थालों से प्रथम पूज्य की आरती की। गणपति के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा। इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन गायकों ने भगवान गणपति का गुणगान किया। देर रात तक श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।
*गणेश मंदिर-आवासन मंडल मुख्यालय*
राजस्थान आवासन मण्डल के जनपथ ज्योति नगर स्थित गणेश मंदिर में बुधवार को पौषबड़ा प्रसादी एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया। गणेशजी महाराज का फूलों से श्रृंगार कर झांकी सजाई गई। छप्पन भोग, मूंग का हलवा, दाल के बड़े, सब्जी-पूरी का भोग लगाकर महाआरती की गई। इस अवसर पर आवासन आयुक्त, मुख्य अभियंता, सचिव, वित्तीय सलाहकार निदेशक (विधि) सहित राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दशरथ कुमार महामंत्री प्रदीप शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी, रमेश चन्द शर्मा सहित कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य सहित मण्डल के अधिकारी कर्मचारी पंगत प्रसादी में उपस्थित हुए।
गणेश मंदिर विकास समिति के रूपेश तिवारी, मोहन सिंह, राकेश डीगवाल ने आयोजन की व्यवस्थाएं संभाली।
*इन मंदिरों में भी भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी*
संजय कॉलोनी के शिवपथ, द्वारिकापुरी, शांति पथ, हंस वाटिका, राजीव कॉलोनी, डेजर्ट कॉलोनी, महादेव नगर, राधा गोविंद रेजिडेंसी का सामूहिक पौष बड़ा महोत्सव श्याम भजन संध्या के साथ मनाया गया। इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। संजय शर्मा, हंसराज चौधरी, विकास शर्मा, मनीष अग्रवाल, राघव अग्रवाल, राजू गुप्ता, सुगन कुमावत, रिंकू सोनी, तुलसीराम सैनी, मुन्ना कुशवाह, नरेश अग्रवाल, गोविंद रेवाड़, रणजीत सिंह, नगेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा, दिनेश ओझा, खेम सिंह, सुनील अग्रवाल के निर्देशन एवं देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।