झुंझुनू ): गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल ने प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया को उनकी समाज के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए प्रदेश मंत्री के पद से पदोन्नत कर अपनी कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। महामंत्री शिवचरण पुरोहित ने बताया कि इसको लेकर चुना चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में विप्रजनों द्वारा महमिया का साफा, दुपट्टा, माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान व अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर महमिया ने कहा कि समाज सेवा मेरा दायित्व है।समाज कल्याण मेरा लक्ष्य है। यह पदोन्नती प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नटवर लाल शर्मा, युवा प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट पंकज पचलंगिया, प्रांतिय महामंत्री रामस्वरूप जोशी की अनुकम्पा से प्रदान की गई है। इस नियुक्ति पर जिला अध्यक्ष पवन शर्मा देरवाला, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा अलसीसर, संगठन महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन पुजारी, महेश बसावतिया, राकेश सहल, कोषाध्यक्ष एडवोकेट नीरज शर्मा, शिक्षाविद विकास शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अनिल जोशी ने कहा कि महमिया की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी व नितियों के प्रचार प्रसार में गति प्रदान होंगी।
3/related/default