नारायणपुर: उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा में स्थित आमली की ढाणी में 12 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता अनीता सैनी की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति हरीश कुमार सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और गहन पड़ताल के बाद यह पाया की अनीता सैनी ने आत्महत्या की थी। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ की आत्महत्या के लिए उसे उसके पति हरीश कुमार सैनी ने उकसाया था। पुलिस ने इस मामले में सभी साक्ष्य जुटाए और 21 जनवरी को आरोपी पति हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पति की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने दी जान, आरोपी पति को जेल भेजा
By -
January 22, 2025
0
Tags: