कोटपूतली-बहरोड़: विगत 23 दिसम्बर 2024 को क्षेत्र के ग्राम किरतपुरा की ढ़ाणी बड़ीयाली में एक बोरवेल में गिरकर जान गंवाने वाली 03 वर्षिय मासूम बालिका चेतना चौधरी के परिजनों हेतु मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुये मुख्यमंत्री सहायता कोष से 05 लाख रूपयों की सहायता राशि स्वीकृत की है। उल्लेखनीय है कि मासूम बालिका चेतना को लगातार दस दिनों के रेस्क्यू अभियान के बावजूद भी बचाया नहीं जा सका था। दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बालिका की मृत्यु हो गई थी। इसको लेकर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, विधायक हंसराज पटेल व जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को उचित सहायता हेतु मुआवजा राशि राज्य सरकार द्वारा दिलवाये जाने का आश्वासन भी दिया था। इसके बाद विधायक पटेल व सांसद सिंह ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात कर जल्द से जल्द सहायता राशि जारी करने की मांग की थी। वहीं जिला प्रशासन ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुये जल्द से जल्द सहायता राशि दिलवाये जाने के लिये प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये थे। इस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से 05 लाख रूपयों की राशि पीड़ित परिवार को राहत प्रदान किये जाने हेतु स्वीकृत की। जिसका चैक गुरूवार को विधायक हंसराज पटेल व जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा मृतक बालिका चेतना के पिता भूपेन्द्र चौधरी व दादा हरसहाय चौधरी को सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने शोक व्यक्त करते हुये बालिका के परिजनों को ढ़ांढ़स भी बंधाया। विधायक पटेल ने कहा कि भजन लाल सरकार दुर्घटना पीड़ित परिवारों के लिये बेहद संवेदनशील है, साथ ही हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की सहायता शाखा के द्वारा इस प्रकरण में सहायता प्रदान करने के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुये विभागीय समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत स्वीकृत करवाई। साथ ही उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से अपने क्षेत्र में खुले बोरवेल तथा कुओं को बंद करने की भी अपील की। इस दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व विधायक प्रतिनिधि राधा देवी पटेल ने मृतक बालिका चेतना की माँ धोली देवी से मिलकर उनका दु:ख भी साझा किया। इस दौरान एसडीएम बृजेश चौधरी, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक़, पवाना अहीर सरपंच पूरणमल खटीक, नारेहड़ा के पूर्व सरपंच जसवंत माठ, सांगटेड़ा सरपंच सोनू चौधरी, पूर्व चैयरमैन एड.महेन्द्र कुमार सैनी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ टोरडा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी, हेमंत राठौड़, योगेश पटेल, विकास सिंह, रोशन पायला, विक्रम सिंह, अशोक राज पटेल, पंसस धर्मपाल गुर्जर समेत अन्य मौजूद रहे।
दुर्घटना पीड़ित परिवारों के प्रति भजन लाल सरकार संवेदनशील: पटेल
By -
January 09, 2025
0
Tags: