जयपुर : श्री दुर्बलनाथ सत्संग सेवा समिति मण्डी खटीकान द्वारा श्री दुर्बलनाथ आश्रम में पौष बड़ा कार्यक्रम एवं भजन संध्या और भामाशाह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज की महापौर श्रीमति कुसुम यादव, वॉर्ड 66 पार्षद घनश्याम टेपन, वॉर्ड 77 पार्षद सुरेश नावरिया और भामाशाहों का सम्मान साफा व माला पहनाकर और महाराज श्री का चित्र भेंटकर किया गया। इस अवसर पर सत्संग सेवा समिति के कैलाश नावरिया, रतनलाल खींची, रघुनाथ तंवर, सीआई प्रीतम खींची तंवर, यशवंत असवाल, मोहन सांखला, मुरारी दायमा, उमेश पहाड़िया, दयासिंह सामरिया, महेश दायमा, लेखराज परेवा, आशीष बागड़ी, लालचंद सामरिया और समाज बंधु उपस्थित रहे।
श्री दुर्बल नाथ सत्संग सेवा समिति मंडी खटीकान द्वारा हुआ पौषबड़ा कार्यक्रम एवं आयोजित की गई भजन संध्या
By -
January 12, 2025
0
Tags: