मेव समाज ने की गोकशी करने वाले आरोपियों के बहिष्कार करने की अपील और आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द करने की उठाई मांग

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर : गौकशी मामले में नामजद आरोपियों के बहिष्कार की अपील को लेकर अलावडा में सरपंच जुम्मा खान के घर प्रधान नसरु खान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अलावडा, चौमा, मिलकपुर, मांदला गांव के लोग उपस्थित रहे, जिसमें सरपंच जुम्मा खान, मिलकपुर के हनीफ खां, प्रधान नसरू खान ने मौजूद समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिलकपुर में तीन दिन पूर्व गौकशी की घटना की गई है, बहुत ही निंदनीय है। कुछ गिने चुने लोगों के कारण पूरा समाज बदनाम हो रहा है। हम सब लोगों को गौ-तस्करी, गौकशी और टटलू बाजी और ओलेक्स पर ठगी करने वाले समाज के ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।, साथ ही प्रधान नसरु खान ने अलावडा वासियों से कहा कि जो भी नामजद आरोपी हैं, उन्हें आज शाम तक पुलिस के सुपुर्द किया जावे। सरपंच जुम्मा खान ने कहा कि इस तरह का कृत्य करने वालों की मैं घोर निन्दा करता हूं। मैं उनके परिवार वालों पर दबाव बनाऊंगा की आज ही आरोपियों को पुलिस के समक्ष पेश किया जावे। बैठक के दौरान प्रधान नसरु खान, सरपंच जुम्मा खान, मिलकपुर के पूर्व सरपंच रत्ती खान, ताहिर खान, हनीफ खां, सहीमा खान, मौहम्मद खां, खुशी खां, फकरू खान, कमरू डीलर, कमरु खान, रसमूदीन, बने खां सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!