जिला कलक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली-बहरोड़ 
 कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि जिले में राजस्व अधिकारी राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के प्रकरणों का विहित समय में निस्तारण करें, ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सके। जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी।

*परीक्षाओं में बरते सजगता और पारदर्शिता*

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आगामी 2 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की फरवरी माह में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ संपादित करने के लिए प्रतिबद्ध है, अधिकारीगण परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण सजगता एवं सतर्कता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्न-पत्र संग्रहण और वितरण पर विशेष सतर्कता बरती जाए। साथ ही उन्होंने कहा की जिला प्रशासन एवं पुलिस परस्पर समन्वय कर बेहतर पर्यवेक्षण और निगरानी के साथ परीक्षा संपादित करें। उन्होंने कहा कि प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता एवं सुरक्षा सर्वोच्च होनी चाहिए। उन्होंने परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग ना हो इसके लिए प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

*अभियानों व योजनाओं की क्रियान्विति हो सुनिश्चित*

जिला कलक्टर ने राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत हुए एमओयू की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि आगामी 5 फरवरी से चरणबद्ध रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री के लिए कैम्प लगाए जाएंगे। जिला कलक्टर ने जिले में एक उपज, एक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल एवं एक खेल पर आधारित पंच-गौरव कार्यक्रम के संबंध में गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी। साथ ही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन, नगरीय निकायों की सीमा वृद्धि, मंगला पशु बीमा योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

*कलक्टर ने राजस्व संबंधी प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश*

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुए अपने क्षेत्र में संचालित समस्त गतिविधियों की समीक्षा करे। उन्होंने राजकीय कार्यालयों के लंबित भूमि आवंटन तथा बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपरिवर्तन प्रकरणों, भूमि अवाप्ति, गैर खातेदारी प्रकरण, आरओ डब्लयू पोर्टल, लंबित नामांतरण, सीमाज्ञान, मासिक सारांश रिपोर्ट, राजस्व सहित न्यायालयों व अदालतों के लंबित प्रकरण, एल आर/पी डी आर एक्ट प्रकरण, अतिक्रमण, राजस्व वसूली, संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा की यह सुनिश्चित करे की आपके क्षेत्र में कोई खुले कुएं या बावड़ी न हो, उनकी बाउंड्री वॉल भी सुनिश्चित करे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना के बारे में चर्चा करते हुए अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कर सभी प्रकरणों को समय सीमा के भीतर नियमानुसार निस्तारित करने के लिए कहा। 

*यह रहे उपस्थित*

बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी नीमराना महेंद्र सिंह, विराट नगर अमिता मान, कोटपूतली बृजेश कुमार, बानसूर अनुराग हरित, बहरोड़ राम किशोर मीणा एवं पावटा एसडीएम कपिल कुमार सहित संबंधित तहसीलदार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!