पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हाल ही में जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स में नागर मल मोयल ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक व तस्करी फेंक और गोला फेंक में सिल्वर पदक प्राप्त किए है। नागर मल मोयल मास्टर मीट मे कई अन्तराष्ट्रीय पदक जीत चुके है। वर्ल्ड मास्टर मीट मे भारत के एकमात्र एथलीट है, जिनको पदक मिला। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए उनका भतीजा विनोद मोयल भी पिछले कई वर्षो से भाग लेकर कई राष्टीय पदक जीत चुके है। विनोद मोयल ने हाल मे ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे तस्करी फेंक व हैमर थ्रो में सिल्वर पदक व भाला फेंक में रजत पदक प्राप्त किया है। इनका 4 से 9 मार्च तक बैंगलोर मे आयोजित राष्ट्रीय खेल मे चयन किया गया है। मोयल के चयन होने पर प्रदीप झाड़िया, राजेन्द्र सैनी, बाबूलाल सैनी, प्रेम प्रकाश मोयल, सत्यवीर जांगिड़, भूतपूर्व सरपंच नरेंद्र मनर, शैलेन्द्र सिंह शेखावत, रवि मोयल, अभिषेक मोयल, आदित्य मोयल, स्वस्तिक मोयल, प्रमोद, रणवीर, हिमांशु शर्मा, जयवीर सिंह, संजय सैनी सहित कई लोगो ने बधाई दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
3/related/default