कोटपूतली ): कस्बे के आजाद चौक निवासी एड.योगेश बिहारी गुप्ता का बुधवार शाम करीब 05 बजे उनके निजी निवास पर लगभग 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गुप्ता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र के राजनैतिक व सामाजिक हल्कों में शोक की लहर दौड़ गई। गुप्ता का गुरूवार प्रात: 11 बजे डाबला रोड़ स्थित चौधरी श्मशान घाट पर अन्तिम संस्कार किया जायेगा। वे अपने पीछे पुत्र राज व मनु, भाई सतीश कुमार, सुनिती रमन, संजय, भतीजे अविरल, सचिन, निलय व पूर्व समेत भरा पुरा परिवार छोडकऱ गये है।
3/related/default