बहरोड़ (विपिन शर्मा): श्यामपुर पीएम श्री राज्य के उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भामाशाह एवं पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें ग्लोबस स्पिरिट लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक राजेश मलिक मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहे एवं विशिष्ट अतिथि डीएसपी कृतिका यादव बहरोड, सीबीईओ बहरोड़ महिपाल यादव, आरपी हंसराज यादव, एचआर मैनेजर अमर सिंह डाई, इन शक्ति फाउंडेशन के मैनेजर योगेंद्र कुमार, संदीप यादव रहे एवं बहरोड से भामाशाह श्री कृष्ण सैनी, पार्क हॉस्पिटल से सीनियर अकाउंटेंट अमित चौधरी को विद्यालय परिवार की तरफ से मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान ग्लोबस स्पिरिट लिमिटेड ने बच्चों के लिए फर्नीचर दिया। भामाशाह एवं ग्लोबस स्पिरिट लिमिटेड को विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसी दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ग्रामवासियों द्वारा कार्यक्रम में महिलाएं, पूर्व छात्र छात्राएं एवं बुजुर्गों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें एसएमसी अध्यक्ष सुनील कुमार सैनी, उपसरपंच, सुरेश पंच, राम छवी शर्मा, कृष्ण सैनी एवं समस्त स्टाफ के सदस्य, प्रधानाध्यापक मंजुला यादव, अमर सिंह, वंदना, महेश, धारा सिंह, कृष्ण कुमार यादव, ममता, सुनील कुमार एवं मिंटू कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समस्त ग्रामवासियों एवं भामाशाह का शाला परिवार की तरफ से धन्यवाद।
3/related/default