कोटपूतली : कस्बे के पंचायत समिति के सामने तालाब वाले शिव मन्दिर के पास एक पड़े एक खुले कुंऐं को ढक़वाने की मांग को लेकर वार्ड नं. 19 की पार्षद मीनू बंसल ने नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट को पत्र लिखा है। पार्षद ने बताया कि उक्त मन्दिर कस्बे का काफी प्रसिद्ध मंदिर है, जहाँ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते है एवं उनके साथ बच्चे भी आते है, जिसके चलते कभी भी कोई हादसा हो सकता है। उक्त मन्दिर के खुले ग्राउण्ड में बड़ी सख्या में गाय व गौवंश भी घुमते रहते है। उक्त कुऐं में तीन चार रोज पहले भी एक गौवंश गिर गया था। इसलिये उक्त कुऐं को फेरो कवर से अविलम्ब ढक़वाया जाना चाहिये।
खुला कुंआ ढक़वाने की मांग, पार्षद ने नगर परिषद आयुक्त को लिखा पत्र
By -
January 09, 2025
0
Tags: