पुष्कर/अजमेर: तीर्थराज पुष्कर में पुलिस द्वारा राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार नए साल के शुरू के माह में सड़क सुरक्षा एक माह का अभियान चलाया जा रहा है। नगर में इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा पहली गलती पर फूल देकर समझाइश की जा रही है। वहीं दुबारा गलती करने पर नियमानुसार एमवी एक्ट के तहत चालान किया जायेगा।सोमवार को पुलिस ने रेलवे फाटक के पास पुलिस कप्तान विनीता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा एवं ग्रामीण डिप्टी रामचंद्र चौधरी के निर्देशानुसार पुष्कर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे बाइक सवारों को फूल देकर यह समझाइश की कार्रवाई की गयी। पुलिस ने उनकी जिंदगी परिवार के लिये अमूल्य है, इसलिए हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाये। सीआई घनश्याम सिंह राठौड़ के अनुसार पहले सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जाता रहा है। इस बार सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पालना की अपील की गयी। अभियान में पुष्कर थाने के एसआई छीतरमल वैष्णव, यातायात पुलिस इंचार्ज वासुदेव शर्मा, मोतीलाल सहित थाने के अनेक जवान मौजूद रहे।
पुष्कर पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान पहली गलती पर फूल, दुबारा गलती करने पर कार्यवाही
By -
January 06, 2025
0
Tags: