कलिंगा भारती फाउंडेशन ने कला महोत्सव का राजस्थान के भिवाड़ी में किया आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


भिवाड़ी ): कलिंगा भारती फाउंडेशन के द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से द्वितीय कला महोत्सव राजस्थान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकसित भारत 2047 की थीम के तहत राजस्थान के योगदान को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईशवंदना व मुख्य अतिथियों का स्वागत करके की गई। कलिंगा भारती फाउंडेशन के नेशनल प्रेसिडेंट अक्षय कुमार सामल ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया तथा संस्था के कार्यों से अवगत कराया व बच्चों के प्रयास की सराहना की तथा अभिभावकगण के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाइस प्रेसिडेंट ह्युमन रिसोर्स इन एमएनसी ग्रुप ने अपने उद्बोधन में कला महोत्सव के माध्यम से संस्कृति व विरासत को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में राजस्थान की विरासत को नुक्कड़ नाटक के द्वारा दर्शाया गया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक नृत्यो ने उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शिक्षा, साहित्य व खेल जगत में तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान का नाम रोशन करने वाले बच्चों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 से 200 बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। विकसित भारत 2047 के सपनों को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे राजस्थान को अभिनय के माध्यम से दर्शाया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वार्ड 2 के पार्षद व उद्योगपति अमित नाहटा ने अपने भाषण में भावी पीढ़ी की संस्कृति व सभ्यता के प्रति बढ़ती रुचि के लिए अभिभावकों को व शिक्षकगण को श्रेय देते हुए कहा कि यह भावी पीढ़ी ही भारत को जगद्गुरु बनाएगी। बच्चों ने लोक नृत्य व लोकगीतों के माध्यम से राजस्थानी संस्कृति, विरासत, शौर्य, पराक्रम व बलिदानों की गाथा को प्रस्तुत किया। कला महोत्सव के लिए बच्चों को नृत्य व संगीत के कार्यक्रम की तैयारी डॉ.मेनका शर्मा व लता रमेजा के द्वारा कराई गई। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रशांत पिपलानी ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री जगन्नाथ मंदिर के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक, गोपेश शर्मा, जजाती पाल, श्रीमन्त बिसवाल, निरुपमा पाल, रश्मि रेखा सामल, ओमियो कुमार मोहंती, प्रफुल्ल कुमार बहरा, नवीन किशोर लंका, अनंत कुमार सामल, मलय कुमार सामल, रूद्रनारायण मोहंती, ज्योति बतरा व सपना रानी व ओस शर्मा ने दिया। बच्चों को पारितोषिक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!