रामगढ़/अलवर : रामगढ़ में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को दोपहर बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस के खिलाफ रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और कोर्ट परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि जब न्यायिक मजिस्ट्रेट ही सुरक्षित नहीं हैं, जिनके घर में चोरी हो रही है, तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या स्थिति होगी। सीनियर अधिवक्ता राजकुमार यादव ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन रामगढ़ पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। 27 दिसंबर की रात को रामगढ़ एसीजेएम कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में चोरी की घटना हुई थी। अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरा बंद किया और लाखों रुपए के कीमती आभूषण चोरी कर ले गए। घटना को 11 दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।
रामगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद: न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में चोरी का मामला
By -
January 07, 2025
0
Tags: