जयपुर : पीथावास ग्राम पंचायत के लालचंदपुरा ग्राम में स्थित श्री सीतारामजी महाराज के मंदिर का नवम् पाटोत्सव सम्पन्न हुआ। भगवान श्री सीताराम जी महाराज का मंत्रोच्चारण पूर्वक पंचामृत से अभिषेक कराकर नवीन पोशाक धारण कराई। पं.गजेन्द्र, पं.दिनेश महाराज, पं.दिनेश, पं.शुभम के सानिध्य में हवन कराया गया। ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाकर भजन-कीर्तन किया। रामजी जोशी, गिर्राज जोशी, महेश शर्मा, पं.राजू शर्मा, आशीष शर्मा, गिरिराज शर्मा, लल्लूलाल ज्योतिषी, शुभम शर्मा सहित सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण भी किया गया।
लालचंदपुरा के भगवान श्री सीताराम जी मंदिर का पाटोत्सव सम्पन्न
By -
January 08, 2025
0
Tags: