खैरथल-तिजारा: आगामी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) प्रारंभिक भर्ती परीक्षा के मद्देनजर जिला कलेक्टर किशोर कुमार और पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने शुक्रवार को टपूकड़ा एवं तिजारा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने टपूकड़ा के परीक्षा केंद्र राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल टपूकड़ा तथा तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिजारा, पीएम श्री राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर किशोर कुमार ने परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के आसपास कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा, डिप्टी एसपी तिजारा शिवराज सिंह, तहसीलदार शैतान सिंह एवं तहसीलदार कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आरएएस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
By -
January 31, 2025
0
Tags: