जयपुर: भांकरोटा के मुकन्दपुरा स्थित तपस्वी बाबा आश्रम परिसर में शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ सप्तदिवसीय श्रीमद्भगवत कथा का शुभारम्भ हुआ। कलश यात्रा से पुर्व तपस्वी बाबा के सानिधय में पं.देवेन्द्र मोहन शास्त्री ने भोमियां मन्दिर से कलश व पुजन कर कलश यात्रा को नगर परिक्रमा के लिए रवाना किया। कलश यात्रा नगर परिक्रमा करते हुए मुकुंन्दपुरा स्थित तपस्वी बाबा आश्रम पहुंची, जहाँ व्यास पीठ के कथावाचक पं.अशुराग कृष्ण शास्री ने मंत्रोचारण कर भागवत कथा का वाचन शुरु किया। कलश यात्रा में 151 महिलाओं ने सिर पर कलश रखे। इस अवसर पर महंत मोरदास, शंकर बागड़ा, चांद कुमार जागीड़, बिहारीलाल मेहता, रामस्वरूप शर्मा आदि मौजूद रहे।
3/related/default