जयपुर : जगतपुरा के महल योजना डी ब्लॉक स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान भगवान नृसिंह महाराज और वामन अवतार की कथा सुनाई गई। भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर भक्त प्रह्लाद की रक्षा की और हिरण्यकश्यप का विनाश किया। कथा में आचार्य श्री मनोज शास्त्री ने कहा कि धर्म की गति बड़ी तेज है, जैसा भी कर्म अच्छा या बुरा करोगे तो वह हमेशा तुम्हारा पीछा करेगा और उसका फल मनुष्य को अवश्य भोगना पड़ता है। कथा के बीच में वामन अवतार की सुंदर झांकी सजाई गई, झांकी का सभी श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। अनेक मनमोहक भजनों पर भक्त झूम झूमकर नाचे। कथा सुनने आस पास की सभी कॉलोनियों श्रीराम विहार, घरौंदा, सेक्टर 26 से भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 20 जनवरी से 27 जनवरी, दोपहर 12 बजे शाम 5 बजे तक मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। कथा बृजधाम गोवर्धन के भगवदाचार्य मनोज शास्त्री के श्रीमुख से सुनाई जा रही है ।
3/related/default