खैरथल: गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर सोमवार को गुरद्वारों में कीर्तन दरबार सजाया गया और लंगर में हजारों लोगों ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया एवं गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख शीश नवा मन्नतें मांगी।
सिख समाज के प्रवक्ता पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट महेंद्रपाल सिंह टिंकू ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी का 358वें प्रकाश पर्व दिवस पर गुरुद्वारा मक्खन शाह लबाणा में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। जिसमें सुबह 10 बजे ग्रंथी जितेन्द्र सिंह शीतल के द्वारा अखंड पाठ साहिब का भोग पाने के बाद सजे दरबार में रागी जत्थों द्वारा भाई अमरीक सिंह के साथ शब्द-कीर्तन से संगत को निहाल किया। इसी के साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब की सरपरस्ती एवं पंज प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन मातोर रोड़ पैट्रोल पंप के पास स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा गुरु रामदास जी महाराज से प्रस्थान कर प्रमुख मार्गों से होते हुए गुरुद्वारा बाबा मक्खनशाह लबाणा में पहुंचा। मार्ग में झूलेलाल मंदिर सहित प्रमुख स्थानों पर विभिन्न समाजों एवं संगठनों की ओर से स्वागत प्रसाद किया। जबकि सिख युवाओं द्वारा पट्टे बाजी सहित एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतबों से श्रद्धालु दर्शकों को मोहित कर दिया। सभी कार्यक्रमों में सिख समाज के अतिरिक्त अन्य समाजों के लोगों द्वारा व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग किया जबकि सिख समाज के प्रमुख लोगों में सरदार जितेन्द्र सिंह, अवतार सिंह, जोगेंद्र सिंह, अजीत सिंह, सुरजीत सिंह, डॉ.बलबीर सिंह खालसा, महेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, जागीर सिंह, जगदीश सिंह, बन्टी सिंह, सुरजीत सिंह, सतपाल सिंह, पार्षद सुरजीत सिंह, पार्षद गुरदयाल सिंह, मेजर सिंह, जसवंत सिंह, बलबीर सिंह, प्रीतम सिंह, महेंद्र सिंह, दौलत सिंह, बलबीर सिंह, महेंद्र पाल सिंह टिंकू, अरविन्द सिंह, बादल सिंह, जोगेंद्र सिंह, प्यारा सिंह, गुरदेव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।