सीकर रोड ट्रांसपोर्ट नगर में द्वितीय चरण के आवंटियों को सरकार की सौगात

AYUSH ANTIMA
By -
0

   
जयपुर : सीकर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर में द्वितीय चरण के आवेदकों को भूखंड प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया है। प्रमुख सचिव यूडीएच वैभव गालरिया ने बिना पेनल्टी और ब्याज के मूल राशि 13500 रुपये प्रति वर्ग मीटर में ट्रांसपोर्टर और ऑटोमोबाइल व्यापारियों को भूखंड आवंटित करने के आदेश जारी कर दिए। भूखंड की पूरी राशि जमा कराने के लिए चार किश्त तय की गई है, जिसकी पहली किस्‍त 31 मार्च तक जमा कराना अनिवार्य है। यह योजना 2004 की लागू की गई थी, इसके दूसरे चरण की लॉटरी 2018 में निकाली गई। इसमें कुल 2528 आवेदकों का  लॉटरी में नाम आया था। इसमें से 1179 को 2021 में भूखंड आवंटन कर दिया गया। अब   करीब 14 सौ आवंटियों को सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा। राजस्‍थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, वर्तमान अध्‍यक्ष चानणमल अग्रवाल, सचिव राजन सिंह, जयपुर ट्रांसपोर्टर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष सतीश जैन, संयोजक कपिल अग्रवाल, मैकेनिक यूनियन के अध्‍यक्ष प्रभुदयाल सैनी ने मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का आभार जताया है। चानणमल अग्रवाल का कहना है कि सरकार के इस फैसले से सीकर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के विकास का रास्‍ता साफ हो गया है। इससे सरकार को करीब 250 करोड़ रुपये का राजस्‍व मिलेगा और 10 हजार से ज्‍यादा लोगों को रोजगार का मार्ग प्रशस्‍त होगा। वर्तमान में घाट की गुणी के पास से सीकर रोड पर  ट्रांसपोर्ट नगर के शिफ्ट होने से यातायात की समस्‍या का भी समाधान होगा। सरकार की ओर से पूर्व प्रस्‍तावित आगरा और अजमेर रोड पर भी ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने की योजना को क्रियान्वित किया जाना चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!