मरूधर फैमिली रेस्टोरेंट में हुआ गौड़ ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन

AYUSH ANTIMA
By -
0


 पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के द्वारा 09 मार्च 2025, रविवार को परशुराम भवन, सेक्टर 4 विद्याधर नगर में 18वां अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल की अध्यक्षता में व एडवोकेट पंकज पचलंगिया के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर लुहारू बाईपास पर स्थित मरूधर फैमिली रेस्टोरेंट में संघ के पिलानी अध्यक्ष संतकुमार निर्मल की अध्यक्षता में पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक राजे शर्मा झेरलीवाला, डॉ.आरके गौड़, नरेन्द्र निर्मल, सुमित शर्मा, उषा कौशिक, स्नेहलता जोशी, मंजु शर्मा, अलका निर्मल, तरूण, अभिषेक, विष्णु रजत आदि उपस्थित थे। सम्मेलन में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है, सम्मेलन का फॉर्म जिला एवं तहसील इकाई पर उपलब्ध है। समाज बंधु फॉर्म व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं, फॉर्म को भरकर जिला तहसील इकाई अथवा डाक से परशुराम भवन, विद्याधर नगर, जयपुर जमा करवा सकते हैं, जो अभिभावक अपने पुत्र पुत्री के लिए यथायोग्य वर वधु की तलाश में है, उनका सपना परिचय सम्मेलन के माध्यम से जरूर पूर्ण होगा।

*परिचय सम्मेलन में प्राप्त फॉर्म* 

जिनका संबंध नहीं हुआ है, उनका बायोडाटा समाज की विवरणिका युगल दर्पण में प्रकाशित किया जाएगा। युगल दर्पण परिचय सम्मेलन का फॉर्म भरने वाले परिवारजन को निशुल्क उपलब्ध होगी। फार्म लेने व जमा करने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा अलसीसर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बसावतिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन पुजारी, जिला संगठन महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, राम गोपाल महमिया, जिला मंत्री सुरेंद्र शर्मा, योगेश चौमाल, पवन पांडे व संत कुमार निर्मल पिलानी से संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!