झुंझुनू के पिलानी (खेड़ला) निवासी दिल्ली व राजस्थान हाईकोर्ट के प्रतिष्ठित वकील, विप्र समाज के सशक्त हस्ताक्षर, विप्र समाज में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले एडवोकेट नरेश शर्मा को समाज के प्रति उनके समर्पण भाव के मध्यनजर जयपुर में लालचंदपुरा स्थित श्री जगमाल पैलेस में अखिल भारतवर्षीय श्री खांडल विप्र महासभा पुष्कर के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया गया। विदित हो मृदुभाषी एडवोकेट नरेश शर्मा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं। जरूरतमंद विप्र समाज के व्यक्ति को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के साथ ही सामाजिक सरोकार के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके इस सम्मान को लेकर पिलानी के विप्र समाज में खुशी की लहर है। इसको लेकर श्री श्याम सेवा समिति के व्यवस्थापक अरूण भौमिया बिल्लू, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला ने बधाई देने के साथ ही ईश्वर से मंगलकामना की है कि एडवोकेट नरेश शर्मा इसी तरह समाज सेवा में उच्चतम आयाम स्थापित करें ।
3/related/default