अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक जयपुर में शुरू, अहीर रेजिमेंट की मांग हुई तेज

AYUSH ANTIMA
By -
0



जयपुर : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक राजधानी में रविवार को शुरू हुई। बैठक के प्रमुख बिंदु राज्यों के संगठन संबंधित मसलों पर चर्चा एवं निर्णय करना, राज्य इकाइयों की संबद्धता शुल्क राशि पुननिर्धारित करना, अहीर रेजिमेंट एवं जातिगत जनगणना संबंधित विरोध एवं प्रदर्शन पर चर्चा, शताब्दी समारोह कार्यक्रमों की समीक्षा रहेगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन सत्र में डॉ.स्वपन कुमार घोष की अध्यक्षता में 26 राज्यों के 300 प्रतिनिधि चर्चा में शामिल हुए। बैठक में संगठन का ग्राम पंचायत स्तर पर पुनर्गठन करने का प्रस्ताव लिया गया। साथ ही जातिगत जनगणना और अहीर रेजिमेंट की मांग पूरे देश में पुरजोर तरीके से उठाने का निर्णय लिया गया। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव ने बताया कि यादव सैनिकों का भारतीय सेनाओं में गौरवशाली इतिहास रहा है। 1962 का युद्ध, कारगिल युद्ध, चीन एवं पाकिस्तान युद्धों में यादव सैनिकों का विशेष योगदान रहा है। आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक शहीदों में यादव सैनिक है। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि कार्यकारिणी में 26 राज्यों से पधारे पदाधिकारियों का उद्घाटन सत्र में धन्यवाद ज्ञापित किया गया एव समाज को एकजुट होकर अपनी बात को सरकार के सामने रखने की अनुशंसा की गई। नवनिर्वाचित युवा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान यादव महासभा के मदन यादव ने बताया कि बैठक के पहले दिन रविवार को संगठन की शताब्दी बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही हुई, साथ ही राज्यों में संगठन के संबंध में आ रही समस्याओं और निराकण के विषय में चर्चा हुई। राज्य इकाइयों की आजीवन सदस्यता शुल्क राशि के संबंध में सर्व स्वीकृति से निर्णय लिया गया। 
बैठक को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि समाज से ही देश बनता है। सभी समाजों का सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास होगा तो देश भी निश्चित रूप से तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि यादव समाज का पौराणिक काल से गौरवशाली इतिहास रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के गीता का ज्ञान आज पूरे विश्व में आध्यात्म का केंद्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ओबीसी की समस्याओं के निराकरण के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। पीएम के नेतृत्व में ही ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछडे वर्ग को शक्ति प्रदान करने की पहल की गई है। कार्यकारिणी बैठक के पहले दिन सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि अहीर समाज के सभी संगठन एकजुट होकर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर राष्ट्रीय निर्णय लेंगे, साथ ही आज के ज्वलंत विषय जातिगत जनगणना को उठाने पर भी विचार किया जाएगा। अंत में मदन यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वप्न कुमार सहित सभी पदाधिकारियों का राजस्थान युवा प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!