पिलानी : हर वर्ष की भांति आज स्थानीय श्री श्याम मंदिर प्रांगण में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन होगा। श्री श्याम सेवा समिति के व्यवस्थापक अरूण भौमिया बिल्लू ने बताया कि सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक भजनों की प्रस्तुति से श्याम प्रभु को रिझाया जायेगा, तत्पश्चात बाबा श्याम प्रभु की आरती के बाद बाबा को भोग लगाकर मंदिर प्रांगण में पधारे श्याम भक्तो को प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने सभी श्याम प्रेमियों को इस आयोजन में श्याम प्रभु के अलौकिक श्रृंगार के रूप का दर्शन लाभ लेकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया।
3/related/default