कार्यक्रम में भजनों के आनंद के साथ हजारों लोगों ने पाई प्रसादी

AYUSH ANTIMA
By -
0


खैरथल: क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी स्व.लाला जयनारायण खंडेलवाल जी की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती पांचीदेवी जी की दसवीं पुण्यतिथि रविवार को शहर के लाला जयनारायण स्मृति उद्यान में भक्तिभाव से मनाई गई। दिल्ली के व्यवसायी एवं मूलतः खैरथल निवासी समाजसेवी नवलकिशोर झालानी ने बताया कि उनकी माताजी की दसवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में उद्यान में प्रातः 9 से 12 बजे तक भजन संकीर्तन किया गया तत्पश्चात आरती एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद 12.15 बजे से भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खैरथल के रघु सैनी एंड ग्रुप एवं अलवर के अश्विनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, नगर परिषद सभापति हरीश रोघा, उपसभापति वरूण डाटा, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष विक्रम चौधरी, पुष्करणा समाज अध्यक्ष ध्रुव ठक्कर, पार्षद नेमीचंद, अंकित चौधरी, जयदेव राणा ने माता पांचीदेवी एवं लाला जयनारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवल-किशोर झालानी का अपनी जन्मभूमि से जुड़ाव आज की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर सुभाष गोयल, डॉ.ओमप्रकाश मांधू, गोविंद जसोरिया, रामसिंह शर्मा, देवेंद्र शर्मा, श्याम सैनी, पवन झालानी, धर्मेंद्र लोढ़ा, सुनील लालवानी, मुरलीधर तीर्थानी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर नवल-किशोर झालानी एवं खंडेलवाल परिवार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!