खैरथल: लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष डॉ.राजेश पमनानी की अध्यक्षता में लायंस क्लब खैरथल मंडी के संस्थापक सदस्य लायन बाबूलाल डाटा के मार्गदर्शन से प्रत्येक वर्ष सर्दियों में जरूरतमंदों को गर्म ऊनी वस्त्र का दान किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी खैरथल नगर परिषद क्षेत्र में अनेक जगहों पर गर्म ऊनी कंबलों, दस्तानों और टोपों का वितरण रविवार को किया गया। इस अवसर पर एमजेएफ लायन डॉ.रिंकू मेहता, एमजेएफ लायन विनोद वलेचा, लायन डॉ.प्रदीप मलिक, लायन मनीष गर्ग, लायन सुरेश गुप्ता, लायन सर्वेश गुप्ता, लायन सुभाष गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
लायंस क्लब खैरथल मंडी ने गर्म ऊनी कंबल, दस्ताने और टोपे किये भेंट
By -
January 12, 2025
0
Tags: