झुंझुनू : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजस्थान सरकार अविनाश गहलोत के दूसरी बार प्रभारी मंत्री बनकर प्रथम बार जिले में आने के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर की टोल सीमा पर जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी की अगुवाई में उनका पुष्पमाला, दुपट्टा, साफा पहना व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गहलोत ने सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जिले के सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पुनिया, मंडल उपाध्यक्ष ललित जोशी, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, पूर्व जिला महामंत्री राजेश बाबल, श्रीमती अरुणा सिहाग, शिशराम राजौरिया, आईटी जिला संयोजक सौरभ सोनी, मुरारी सैनी, गुलझारी शर्मा वैद्य, प्रदीप पटोदिया, देवकीनंदन तुलस्यान, इन्द्राज सैनी, जगदीश सैनी, पार्षद विजय सैनी, कुलदीप पुनिया, प्रमोद जानू, संजय जांगिड़, अजय सैनी, नगर महामंत्री रवि लांबा, रामनिवास सैनी, जगदीश गोस्वामी, ताराचंद सैनी, शंभु नेहरा, संजय मोरवाल, जय प्रकाश चौधरी, कपिल सोनी, राकेश सैनी, मूलचंद सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
3/related/default