वैश्विक समरसता सोशल मिशन यात्रा के अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच का सांस्कृतिक शिष्टमंडल प्रयागराज महाकुम्भ रवाना

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर : मकर संक्रान्ति पर प्रयागराज में 144 वर्षों में आ रहे महासंयोग पर अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा आयोजित वैश्विक समरसता सोशल मिशन यात्रा के लिये सांस्कृतिक शिष्टमंडल प्रातः 6 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ विश्व शान्ति की प्रार्थना कर श्री महावीर प्रसाद टोरडी, विशिष्ट सलाहकार, महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति, नेपाल सरकार के नेतृत्व में रवाना हुआ। शिष्ट मंडल सदस्य के रूप में श्रीमति संतोष शर्मा, कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट ला फर्म काठमाण्डू नेपाल, प्रमोद शर्मा, मन्थन शर्मा, करण शर्मा आदि प्रयागराज के लिये रवाना हुए। शिष्टमंडल प्रयागराज महाकुम्भ में 13 जनवरी, 2025 को पहुंचकर विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वर तथा धर्म गुरूओं से शिष्टाचार भेंट कर विश्व शान्ति के लिये प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त करेगा। जयपुर से रवाना होने के पश्चात भरतपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कस्बा हलैना में आयोजित राष्ट्रीय किसान सम्मेलन के चलते किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल श्री सतपाल मलिक ने महावीर प्रसाद टोरडी सहित शिष्टमंडल के सभी सदस्यों का राष्ट्रीय राजमार्ग पर माल्यार्पण कर स्वागत कर सम्मानित किया व शिष्टमंडल को अपनी शुभकामनायें प्रदान कर महाकुंभ के लिये रवाना किया। महाकुम्भ में अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के तत्वावधान में विश्व स्तर की महान हस्तियों व भारत के विभिन्न क्षेत्रों से सदस्यों का महासंगम होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!