जयपुर: इंदिरा बाजार व्यापार मंडल द्वारा प्रतिष्ठा एकादशी के शुभ अवसर पर सिंहद्वार एकता मंच पर 30 फीट ऊंचाई पे श्रीराम पताका फहराकर प्रतिष्ठा एकादशी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष कमल आसवानी, महामंत्री मनीष गुलाटी, संरक्षक जय आसनानी, उपाध्यक्ष उजागर सिंह, जितेंद वासवानी, कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण सावलानी, सचिव राजा जगवानी, सुनील लालवानी, राजकुमार वासवानी व अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
3/related/default