नारायणपुर: ग्राम पंचायत अजबपुरा में स्थित राउमावि में शनिवार को वार्षिकोत्सव, प्रतिभावान, भामाशाह सम्मान एवं पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच प्रियंका नरुका, पूर्व प्रधानाचार्य भंवर सिंह नरुका और संस्था प्रधान सुनील कुमार यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। गीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह में 20 पूर्व विद्यार्थियों, भामाशाहों और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन रामकरण गुर्जर और हनुमान सहाय सैनी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, विद्यार्थी, पूर्व छात्र और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
अजबपुरा में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित*नारायणपुर: ग्राम पंचायत
By -
January 25, 2025
0
Tags: