नारायणपुर: कस्बे के लाखोड़ा की ढाणी स्थित 132 केवी बिजली ग्रिड सब स्टेशन पर 25 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है। इसके चलते 20 फरवरी से अगले एक सप्ताह तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि इस दौरान पुराने कम क्षमता वाले तार बदले जाएंगे। यह ट्रांसफार्मर विधायक देवीसिंह शेखावत के प्रयासों से ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के सहयोग से स्वीकृत हुआ था। ट्रांसफार्मर स्थापना के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध और सुदृढ़ बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
132 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर नया ट्रांसफार्मर स्थापित, एक सप्ताह तक बिजली कटौती
By -
February 19, 2025
0
Tags: