पुष्कर/अजमेर: तीर्थगुरू पुष्करराज के सप्तर्षि घाट के किनारे बने महान संत सीताराम दास ओंकार नाथ देव बंगाली बाबा की प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति विधिवत पूजा अर्चना कर जन्मोत्सव मनाया गया। यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के देवास से पत्रकार कैलाश शर्मा राही ने बताया कि सीताराम दास ओंकारनाथ देव (बंगाली बाबा) का जन्मोत्सव फागुन माह की पंचमी को भक्तों द्वारा ओंकार पंचमी के रूप में मनाया जाता रहा है। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष बाबा का जन्मोत्सव ओंकार पंचमी पर ही मनाया जाता रहा है। आश्रम के पुजारी राधेश्याम शास्त्री ने बाबा की मूर्ति का फूलों से विशेष श्रृंगार किया। इस मौक़े पर महाआरती भी की गई। वहीं पत्रकार राही द्वारा भगवान शिव परिवार का भी श्रृंगार के साथ साथ पंच मुखी हनुमान का श्रृंगार कर आरती की गई। शास्त्री के अनुसार आश्रम में ही महाआरती के पश्चात भक्तों का समष्टि भंडारा किया गया, जिसमें आश्रम व देवालयों के संत महात्माओं को यजमान द्वारा प्रसादी करवाकर दक्षिणा दी गई। इससे पूर्व सप्तर्षि घाट पर पवित्र पुष्कर सरोवर की भक्तों ने आरती की है। कार्यक्रम में हरिसिंह अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण वैष्णव, उपाध्यक्ष अरविंद जोशी आदि थे।
ओंकार पंचमी पर बाबा का 134वाँ जन्मोत्सव पुष्कर मठ में जन्मोत्सव मनाया
By -
February 18, 2025
0
Tags: