जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथान (SKIT) में वार्षिक महोत्सव प्रवाह 2025 के तीसरे दिन भी उत्साह और जोश से भरे रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। दिन के सबसे भावनात्मक क्षणों में से एक "उमंग" कार्यक्रम रहा, जो वृद्धाश्रम से आए वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित था। 35 वरिष्ठ अतिथियों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया गया, जिससे वे अपनेपन और सम्मान का अनुभव कर सकें। इस आयोजन की गरिमा को एसकेआईटी के निदेशक-शैक्षणिक प्रो.एसएल सुराना की उपस्थिति ने और बढ़ाया। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों के लिए इंटरएक्टिव गेम्स और गतिविधियों का आयोजन किया, जिससे यह एक यादगार अनुभव बन गया। संगीत प्रेमियों के लिए "सुर" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न संगीत शैलियों से सजी इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सरताज खान बरना और संगीत विशेषज्ञ दीपक लखवानी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाया। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता प्रथम दुबे (एसकेआईटी) और द्वितीय स्थान पर हेतविक (सेंट एडमंड्स स्कूल, जयपुर) रहे। इन मुख्य आयोजनों के साथ-साथ फ्यूजन विद फ्लेम्स, ब्रेन माइन, नॉक द गेट, ऐड मैनिया, रील रैप्चर, कोड 4एनआर, डिबेट, टाइपिंग टाइटन्स और फेस आर्ट जैसे कई अन्य रोमांचक कार्यक्रम भी हुए, जिन्होंने पूरे दिन छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया।
प्रवाह 2025: कहीं 'उमंग' लाया वरिष्ठ अतिथियों के लिए अपनापन तो कहीं सुरों ने बांधा समां
By -
February 17, 2025
0
Tags: