जयपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में जगह जगह फागोत्सव की धूम रहेगी। इसी पंक्ति में शनिवार, 22 फरवरी को मानसरोवर में थड़ी मार्केट स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर से सुबह 8 बजे श्री श्याम निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो श्री श्याम मंदिर (वृन्दावन धाम), विजय पथ, ब्राह्मण की थड़ी पहुंचेगी। उसके बाद उसी दिन दोपहर 3.15 बजे से श्री हरि इच्छा तक श्री श्याम भजन संध्या एवं फागोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार भजनो की प्रस्तुति देकर श्री श्याम भगवान को रिझायेंगे। उक्त जानकारी कार्यक्रम के प्रबंधक श्री सतीश नागौरी (माहेश्वरी) ने मीडिया को उपलब्ध करवाई। डॉ.प्रदीप शर्मा एवं श्याम भक्त विशाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कानपुर से अभिषेक शुक्ला, इंदौर से सावन नागदा, जयपुर से पुरुषोत्तम बृजवासी, मनीष टांक और अविनाश गर्ग अपने मधुर भजनो को गाकर प्रस्तुति देंगे।
22 फरवरी को मानसरोवर में होगा श्री श्याम भजन संध्या फागोत्सव का आयोजन
By -
February 20, 2025
0
Tags: