नारायणपुर: पुलिस ने बुधवार को बीजेपी नेता यासीन खान हत्याकांड में नौवें आरोपी वसीम अकरम (26) पुत्र दिलावर खान निवासी बेलाका थाना वैशाली नगर अलवर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था, जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। गौरतलब है कि 11 जुलाई 2024 को नारायणपुर थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव में अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर स्कॉर्पियो और थार गाड़ियों में सवार बदमाशों ने यासीन खान की गाड़ी को रोककर लाठी, डंडों और हथौड़े से हमला किया था। गंभीर रूप से घायल यासीन खान को जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। इधर, पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार चल रहे कोला का बास निवासी कपिल कुमार जाट (21) और संदीप जाट (25) को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
बीजेपी नेता यासीन खान हत्याकांड का नौवां आरोपी गिरफ्तार, आरोपी 2 दिन के रिमांड पर
By -
February 19, 2025
0
Tags: