कोटपूतली : निकटवर्ती सरूण्ड थाना पुलिस ने 45 घुघरु देशी सादा शराब के पव्वों सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जयपुर रेंज आईजी अजय पाल लाम्बा, एसपी राजन दुष्यन्त व एएसपी वैभव शर्मा एवं डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के निर्देशन मे लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत बुधवार 19 फरवरी को थानाधिकारी बाबूलाल नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा आसुचना संकलन कर विक्की होटल के पास शिव भोले टी स्टार की दुकान के पास गोरधनपुरा में मुल्जिम अशोक (45) पुत्र श्रीराम यादव निवासी बालावास थाना बानसुर के कब्जे से 45 घुघरु देशी सादा शराब के पव्वों से भरा एक गत्ता कार्टुन जप्त कर उक्त मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया एवं उक्त घटना के संबंध में अभियोग संख्या 52/2025 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में कायम कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।
3/related/default