दौसा : शहर से गुजर रहे जयपुर आगरा बाईपास पर सुबह भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल मंगलवार करीब सुबह 11 बजे दौसा शहर के जयपुर बाईपास पर एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे से टकरा गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार में 6 लोग सवार थे। खड़े ट्रेलर में घुसने से गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। गाड़ी में फंसे लोगों को निकालकर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार में सवार 5 लोग टोंक के देवली के रहने वाले बताए गए। इस सड़क हादसे के दौरान कार में गैस किट लगी होने के कारण पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया। वहीं घटनास्थल पर कार के पास खड़े लोगों को हटाया गया। इस दौरान दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे घुस गई ईको कार सुचना के मुताबिक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में कार सवार दीपेश परवानी जयपुर व ट्रक ड्राइवर धर्मवीर और मैकेनिक रामचरण घायल हुए है। वहीं गुड्डी देवी पत्नी मुकुट बिहारी, राकेश पुत्र किशनलाल, मुकुट बिहारी पुत्र किस्तूर चंद और नफीस की मौत हो गई है।
3/related/default