जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) ने बजट में 80 प्रतिशत सुझावों को शामिल करने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह का आभार जताया है। फोर्टी की ओर से राज्य बजट के सीधे प्रसारण के लिए होटल हॉलीडे इन में विशेष व्यवस्था की गई। यहां फोर्टी की ओर से विभिन्न सेक्टर के उद्योगपति और व्यापारियों ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का बजट भाषण सुना और उस पर प्रतिक्रिया दी। इसमें फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.अरुण अग्रवाल, मुख्य सचिव गिरधारी खंडेलवाल, नरेश सिंघल, उपाध्यक्ष चानणमल अग्रवाल, जगदीश सोमानी, अजय अग्रवाल, नीलम मित्तल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आत्माराम गुप्ता, वुमन विंग अध्यक्ष डॉ.अलका गौड़, महासचिव ललिता कुच्छल, पूजा रस्तोगी, शैला जेन, रौनक, विनय गोधा, राहुल रावत, राहुल खंडेलवाल, गजेंद्र ज्ञान प्रिया, डीपी अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, गिरीश अग्रवाल, जयकुमार जैन, सीए रितेश अग्रवाल, मेघा शर्मा शामिल थे। अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि बजट पूर्व राज्य सरकार को फोर्टी की ओर से दिए गए सुझावों में से 80 प्रतिशत सुझावों को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने बजट में शामिल किया है। इनमें राजस्थान स्क्रैप पॉलिसी और वेयरहाउस को उद्योग का दर्जा देना शामिल है। इसके अलावा रिप्स का दायरा बढ़ाकर एमएसएमई को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इस बजट में राजस्थान को अगले चार साल में 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय के लिए रोडमैप तैयार किया गया है।
बजट में 80 प्रतिशत सुझावों को शामिल करने पर फोर्टी ने जताया सरकार का आभार
By -
February 19, 2025
0
Tags: