अलवर: बगड़ राजपूत गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष बगड़ तिराहा शैलेंद्र चौधरी एवं रिंकी वर्मा द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेंद्र चौधरी ने की तथा मुख्य अतिथि रिंकी वर्मा रही, विशिष्ट अतिथि प्रताप सिंह नरूका रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शैलेंद्र चौधरी ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा हाल ही में आयोजित किए गए ASKU खेलों से अलवर के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि जागृत हुई है तथा आने वाले समय में अलवर के युवा खेलों में आगे चलकर अलवर का नाम रोशन करेंगे तथा खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए, खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अजय नरूका एवं उनकी टीम तथा समस्त ग्रामवासियों के द्वारा किया गया। अतिथियों में कान सिंह नरूका तथा पूर्व डायरेक्टर छोटू प्रजापत एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।