जयपुर
: रितुल शर्मा आर्किटेक्ट बन गये है। जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के दीपक गुप्ता चेयरमैन ने शर्मा को आर्किटेक्ट की डिग्री दी एवं सिल्वर मेडल पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्री शर्मा के परिवार से प्रफुल्ल, मयंक, उमा, आयुषी, मानसी एवं दिविक शर्मा मौजुद थे।