कोटपूतली : निकटवर्ती ग्राम कुजोता (नई कॉलोनी) स्थित रघुनाथ गौशाला में शुक्रवार को जोबनेर ज्वाला माता एवं भैरू बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रात: 07.15 बजे महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद प्रात: 10.15 बजे से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। वहीं दोपहर 12.15 बजे से प्रसादी का वितरण किया गया। गायक कलाकार मुकेश शर्मा, मन्जू डांसर, विक्की डांसर, रोशन छल्ला द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई। श्री नारायण सेना अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन ने बताया कि जड़वाल परिवार की ओर से पं.मनोज शर्मा व भवानी शंकर के द्वारा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। आयोजक निरंजन लाल जाँगिड़, हेमचन्द जाँगिड़, महेश जाँगिड़, मुकेश जाँगिड़ द्वारा नवनिर्मित मंदिर में जोबनेर ज्वाला माता एवं भैरू बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालूओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान गजेसिंह तंवर, भैंरूलाल जांगिड़, राजेंद्र, गोलू, रामसिंह तंवर, सुभाष सिंह तंवर, पूर्व सरपंच नीलम सिंह तंवर, महावीर सिंह, जगरूप सिंह, मदन लाल, राहुल, गिरिराज सिंह, बजरंग सिंह, उम्मेद सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
जोबनेर ज्वाला माता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भंडारे का आयोजन
By -
February 21, 2025
0
Tags: