जयपुर: बुधवार को दिल्ली में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग गई है और उन्हें विधायक दल का नेता चुना जा चुका है। आयुष अंतिमा (हिन्दी समाचार पत्र) के सम्पादक श्रीराम इंदौरिया ने पूर्व में बता दिया था कि दिल्ली में अगर सांसद को सीएम बनाया गया तो बांसुरी स्वराज से उपयुक्त कोई कैंडिडेट नहीं है और अगर विधायको में से किसी को सीएम बनाया गया तो पंजाबी समुदाय से मनजिन्द्र सिंह सिरसा को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है ताकि पंजाब में पंजाबियों को साधा जा सके और अगर महिला कैंडिडेट में से किसी को मौका मिला तो वैश्य समाज से रेखा गुप्ता की प्रबल दावेदारी रहेगी। कल विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम का एलान कर और उन्हें विधायक दल का नेता चुनकर आयुष अंतिमा (हिन्दी समाचार पत्र) की खबर पर मुहर लगा दी है।
रेखा गुप्ता ही बनेंगी दिल्ली की सीएम: विधायक दल का नेता चुना गया
By -
February 19, 2025
0
Tags: