कोटपूतली : पूर्व जिला पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता धूड़ सिंह शेखावत ने राजस्थान बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि केन्द्र व राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार है। डिप्टी सीएम दिया कुमारी द्वारा बुधवार को प्रस्तुत किया गया बजट विकसित राजस्थान-विकसित भारत की दिशा में प्रभावी कदम है। भजन लाल सरकार द्वारा युगदृष्टा पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प को साकार करने की योजना प्रदेश के बजट में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रही है। यह बजट सभी वर्गो को समुचित लाभ व आगे बढऩे के अवसर प्रदान कर रहा है। कोटपूतली के लिये अनेक सौगातें इस बजट में रखी गई है। नवगठित जिले का मजबुत इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की घोषणायें भी इस बजट में हुई है।
डबल इंजन सरकार का बजट विकसित राजस्थान-विकसित भारत की दिशा में प्रभावी कदम: शेखावत
By -
February 20, 2025
0
Tags: