जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान में केवल टैक्स एडवोकेटस का कोई राज्य स्तरीय बार एसोसिएशन अब तक पंजीकृत नहीं है। इसी के मध्यनजर राजस्थान के टैक्स एडवोकेटस ने मिलकर अधिकांश जिलों के कर अधिवक्ताओं का बार एसोसिएशन का दी टैक्स बार एसोसिएशन राजस्थान के नाम से पंजीकरण करवाकर कार्यकारिणी का गठन किया है। इस एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट डॉ.उमराव सिंह यादव को मनोनीत किया गया, साथ महासचिव के रूप मे एडवोकेट डॉ.राम चन्द्र यादव और कोषाध्यक्ष एडवोकेट डॉ.विष्णु भारद्वाज को मनोनीत किया गया है। वहीं उपाध्यक्ष एडवोकेट गणेश शर्मा बीकानेर एवं संयुक्त सचिव एडवोकेट भगवती लाल जैन को नामित किया गया। इस एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य टैक्स के क्षेत्र मे कर अधिवक्ताओं के हितों का संरक्षण करते हुये कराधान विभागों व कर दाताओं के बीच समन्वय स्थापित करना है, साथ ही बार कौंसिल के माध्यम से सदस्यों को राजस्थान एडवोकेट वेल्फेयर फंड एक्ट 1987 के प्रावधानों के तहत प्राप्त सहायता उपलब्ध करवाना है। जयपुर के अलावा अन्य जिलों में आ रही सदस्यता नवीनीकरण की समस्या का समाधान तथा दूर दराज के क्षेत्र के कर अधिवक्ताओं की आवाज सरकार और टैक्स अथॉरिटी तक पहुंचाना भी इस एसोसिएशन की प्राथमिकता है। समय समय पर टैक्स सबंधी विभागों को और सरकार को टैक्स सबंधी सुझाव देना तथा टैक्स के क्षेत्र में आ रही समस्याओं से अवगत करा उनका समुचित समाधान करवाना भी एसोसिएशन की प्राथमिकता रहेगी। राज्य स्तरीय टैक्स बार एसोसिएशन की आवश्यकता काफी वर्षों से महसूस की जा रही थी। इस कारण बड़ी संख्या मे टैक्स एडवोकेट इस बार एसोसिएशन से जुड़ रहें हैं। अध्यक्ष डॉ.उमराव सिंह यादव ने बताया कि शीघ्र ही अन्य वरिष्ठ साथियों से विचार विमर्श कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा और इसकी इकाइयां संभाग स्तर पर स्थापित की जायेंगी।
राजस्थान में दी टैक्स बार एसोसिएशन के नाम से राज्य स्तरीय टैक्स बार एसोसिएशन का हुआ गठन हुआ
By -
February 17, 2025
0
Tags: