दिया कुमारी ने पेश किया बजट, अलवर के लिए बजट मे कई सौगात

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर : उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में राजस्थान का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है। बजट में अलवर जिले को बहुत कुछ मिला है। राजस्थान बजट 2025 में अलवर जिले के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।
अलवर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जल प्रदाय सुविधा विकसित करने का कार्य- लागत 25 करोड़ रुपये होगी।

* 132 केवी जीएसएस- कठूमर-अलवर में बनेगा।
* अलवर शहर में हनुमान चौराहे के पास पीपीपी पर नया बस स्टैंड बनाने का कार्य-60 करोड़ रुपये।
* थानागाजी (अलवर) में रोडवेज बस स्टैंड सम्बन्धी कार्य।
* अलवर न्यास योजना: अरावली विहार फेज प्रथम, द्वितीय एवं अम्बेडकर नगर ब्लॉक एम.एन. में सीवर लाइन एवं नाले का निर्माण कार्य होगा।
* अलवर में 200 फीट बाईपास, तिजारा रोड एवं दिल्ली रोड पर नाला निर्माण, ड्रेनेज का कार्य होगा।
* प्रदेश में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अलवर के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं हेरिटेज स्मारकों पर आवश्यक आधारभूत संरचना के उन्नयन के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
* मूसी महारानी की छतरी-अलवर का पुनरुद्धार व जीर्णोद्धार का काम होगा।
* गरबा जी मंदिर, लाल दास जी मंदिर-अलवर जीर्णोद्धार कार्य और विकास के कार्य होंगे।
* रामगढ़-अलवर में महाविद्यालय भवन निर्माण होगा।
* अलवर में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना होगी।

 *सड़के....*

* डेरा से सपडावली वाया जामडोली सड़क -10 किमी. (राजगढ़-लक्ष्मणगढ़)-अलवर (10 करोड़ रुपये)
* रैणी से माचाड़ी सड़क- 14 किमी (राजगढ़-लक्ष्मणगढ़)- अलवर (14 करोड़ रुपये)।
* हल्दीना-निठारी-जमालपुर-खेड़ला-रामपुरा-खेड़ली पिचानोत। खारेडा-बीजवाड़-मोहब्बतपुर-कल्याणपुरा-अलापुर से 37.5 किमी-अलवर (40 करोड़ रुपये)।
* शेरपुर से गैलपुर वाया जोडिया, चावण्डी, भौंकर सड़क – 10 किमी (किशनगढ़ बास-तिजारा)- खैरथल-तिजारा (17 करोड़ 50 लाख रुपये)।
* खैरथल से शेखपुर वाया बघेरी कलां, बीबीरानी, जोडिया सड़क 41 किमी (किशनगढ़बास-तिजारा)-खैरथल- तिजारा (61 करोड़ 50 लाख रुपये)।
* नीमराना से बीघाना जाट, हरियाणा सीमा तक वाया सलारपुर, घीलोठ, माढण, रायसराना सड़क 28.62 किमी (मुण्डावर, बहरोड़)-कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल तिजारा (49 करोड़ 30 लाख रुपये)।
* अलवर में कृषि भूमि पर बसी हुई स्वीकृत कॉलोनियों में सीसी सड़क निर्माण कार्य-अलवर (10 करोड़ रुपये।
* भूगोर तिराहे से हनुमान चौराहे तक (86/800 किमी. से 92/400 किमी.) के NH 248-A को टू लेन सड़क से फोरलेन करना। (5.6 किमी.) (अलवर शहर)-अलवर (50 करोड़ रुपये)।
* ढाकपुरी से हल्दीना तक सड़क (2.5 किमी.) -अलवर 1 करोड़ रुपये।
* बैरावास खुर्द से जोडीया तक सड़क (1.3 किमी.) -अलवर 68 लाख रुपये।
* पाली से स्कूल से ग्राम परबैणी तलाई तक डामर सड़क (4 किमी.) -(राजगढ़-लक्ष्मणगढ़)-अलवर 1 करोड़ 50 लाख रुपये।
* अम्बेडकर नगर से परबैणी तक डामर सड़क (4 किमी.) (राजगढ़-लक्ष्मणगढ़)-अलवर 2 करोड़ रुपये।
* हलैना से बड़ौदामेव सड़क (32 किमी.) (कठूमर)- अलवर 40 करोड़ रुपये।
* महुआ-पलखडी-सावडी सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (7 किमी.) -अलवर 5 करोड़ रुपये।
* अलवर-बहरोड़ किमी. 108/0 से 182/0 को 2 लेन से 4 लेन (84किमी.) का कार्य-कोटपूतली-बहरोड़ 2 करोड़ 50 लाख रुपये।
* अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे से किशनगढ़ बास- कोटकासिम तक वाया भिण्डूसी-गहनकर-गोठडा सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। 
* खैरथल-तिजारा 13 करोड़ रुपये।
* बीबीरानी-करवड-उदयपुर-ढाकी-शंकर का तिबारा-बारका-श्यामों की ढाणी, तिजारा तक सड़क का चौड़ीकरण (13.5 किमी.)
(किशनगढ़बास)-खैरथल तिजारा 22 करोड़ रुपये।
* डामर रोड मेन रोड सोरखा खुर्द से जिंदोली की ओर (3 किमी.), (मुण्डावर)-खैरथल तिजारा 70 लाख रुपये ।
बहरहाल, यह भविष्य में पता चलेगा कि बजट में घोषणाओं की क्रियान्विति कितने समय में होती है। यह देखने का विषय रहेगा ।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!